स्वर्ण बांड की अगली श्रृंखला के लिये 3,124 रुपए प्रति ग्राम की दर निर्धार्रित

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 02:54 PM (IST)

मुंबई: सरकार ने सोमवार को खुलने वाली सावरेन गोल्ड बांड योजना की नई श्रृंखला के लिए 3,214 रुपये प्रति ग्राम का मूल्य तय किया है।  रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, सावरेन स्वर्णबांड 2018-19 (5वीं श्रंखला) को 14-18 जनवरी के दौरान खोला जाएगा।  भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से, भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट की पेशकश का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए, स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 3,164 रुपये प्रति ग्राम होगा।

बॉंड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और एनएसई और बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से की जायेगी।  सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य भौतिक सोने की मांग को कम करना और घरेलू बचत में कुछ हिस्सा वित्तीय परिसंपत्तियों में बदलना था।  बॉन्ड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम है जिसकी अधिकतम सीमा 500 ग्राम प्रति व्यक्ति है।  इसमें व्यक्तिगत और हिन्दू अविवाजित परिवार के लिये अधिकतम अभिदान सीमा चार किलोग्राम और ट्रस्टों एवं वित्तीय संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रतिवर्ष (अप्रैल-मार्च) की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News