रतन टाटा ने हेल्थकेयर स्टार्टअप iKure में किया निवेश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 01:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हेल्थकेयर सर्विसेज स्टार्टअप आईक्योर (iKure) ने मंगलवार को कहा कि दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने कंपनी में निवेश किया है। कंपनी ने निवेश की रकम के बारे में जानकारी नहीं दी। आईक्योर क्लिनिक्स, डिजिटल टेक्नोलॉजीज और प्रशिक्षित फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के जरिये प्राइमरी हेल्थकेयर सर्विसेज प्रदान करती है।

कंपनी ने कहा कि नए फंड से वह देशभर में और ग्लोबल लेवल पर तेजी से अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है। टाटा के निवेश के बारे में आईक्योर के फाउंडर और CEO सुजय सांत्रा ने कहा कि हमें खुशी है कि रतन टाटा ने निवेश के बारे में सोचा है। हम अत्यधिक सम्मान और प्रोत्साहन महसूस करते हैं।

अगले 5 साल में 1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य
अभी तक आईक्योर ने देश के 7 राज्यों में 11 लाख से ज्यादा लोगों को प्राइमरी हेल्थकेयर सर्विसेज दी है। कंपनी अगले 5 साल में 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी सेवा पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने बताया कि प्राइमरी हेल्थकेयर सर्विसेज देने में उसे एक्सेसेबिलिटी, अफॉर्डेबिलिटी, अवेलेबिलिटी और अवेयरनेस जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News