रतन इंडिया फाइनेंस ने किया निजी ऋण के क्षेत्र में कदम रखने का एलान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 04:45 PM (IST)

 

नई दिल्लीः रतन इंडिया समूह की अग्रणी वित्तीय सेवा कंपनी रतन इंडिया फाइनेंस ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए निजी ऋण के क्षेत्र में कदम रखने का एलान किया है। कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि निजी ऋण के क्षेत्र में विशेष तौर पर वेतनभोगी ग्राहकों पर उसकी नजर रहेगी। वर्तमान में रतन इंडिया फाइनेंस खुदरा और कंपनी कर्ज मुहैया कराती है। रतन इंडिया ने कहा है कि निजी ऋण के क्षेत्र में कदम रखने के लिए नये प्रौद्योगिकी तंत्र को विकसित किया गया है जिसकी मदद से वेतनभोगी ग्राहकों को सरल दस्तावेजों के साथ कर्ज मुहैया कराने पर जोर रहेगा।

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीवन रतन ने कहा कि देश में पिछले 15 वर्षों के दौरान निजी ऋण के वितरण में निरंतर बढ़ोतरी देखी गयी है। क्रेडिट ब्यूरो के आने से वेतनभोगी ग्राहकों के लिए निजी ऋण और भी सुगम हो गया क्योंकि वित्तीय संस्थायें व्यक्ति के पिछले कर्ज चुकाने में किए गये व्यवहार को ध्यान में रखकर अधिक ऋण देने के लिए तैयार रहती हैं। रतन ने कहा कि अगले पांच वर्ष में एक अरब डालर के ऋण बुक तैयार करना है। कंपनी, खुदरा और लघु, मध्यम उद्योग वर्ग में 1200 करोड़ रुपए का वितरण पहले ही कर चुकी है। इस वर्ष के अंत तक कंपनी 12 बड़े शहरों में निजी ऋण के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में काम कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News