राणा कपूर के पास यस बैंक के मात्र 900 शेयर बचे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 10:29 AM (IST)

मुंबईः यस बैंक की 15 साल पहले सह-स्थापना के बाद राणा कपूर ने बैंक में करीब करीब अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी और उनके पास मात्र 900 शेयर रह गए। मंगलवार को भेजी गई नियामकीय सूचना में यह कहा गया है। रिजर्व बैंक ने राणा कपूर का कार्यकाल एक साल पहले ही समाप्त कर दिया था। 

शहर मुख्यालय वाले निजी क्षेत्र के इस बैंक ने एक अन्य नियामकीय जानकारी में कहा है कि उसने पिछले वित्त वर्ष में 2,299 करोड़ रुपए के फंसे कर्ज की कम जानकारी दी थी। इससे वर्ष के दौरान बैंक की शुद्ध आय में 40 प्रतिशत शुद्ध कमी आ गई। 

बैंक ने कहा है कि कपूर एक समय बैंक में अपनी होल्डिंग को हीरा मानते रहे हैं और कहा कि वह कभी इसे नहीं बेचेंगे लेकिन आज उनके पास 900 के करीब शेयर ही रह गए हैं जिसका दाम मंगलवार के शेयर मूल्य के हिसाब से 58,000 रुपए से भी कम रह गया है। रिजर्व बैंक ने अगस्त 2018 में राणा कपूर की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News