गेहूं पर आयात शुल्क को वापस ले सकती है सरकार: पासवान

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2016 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली: खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि अगर गेहूं की कीमतों में निरंतर वृद्धि जारी रहती है सरकार इस पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क को वापस ले सकती है। इस समय गेहूं पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लागू है जो कि 30 जून तक के लिए है।  

 

पासवान ने कहा, "सरकार गेहूं की कीमतों पर करीबी नजर रखे है। गेहूं की कीमतों के हालिया रुख को ध्यान में रखते हुए हम गेहूं पर आयात शुल्क को वापस ले सकते हैं। हम उपभोक्ताआें पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि अभी तक गेहूं की खरीद 50 लाख टन कम यानी 229 लाख टन है जो एक साल पहले की समान अवधि में 280 लाख टन थी। इस वर्ष मार्च में सरकार ने गेहूं पर आयात शुल्क को और 3 महीने जून तक के लिए बढ़ा दिया ताकि इसके आयात पर लगाम लगाई जा सके क्योंकि इस वर्ष इसका घरेलू उत्पादन करीब 8 प्रतिशत बढऩे की अनुमान है।  

 

भारतीय आटा मिलों ने पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस से 3 लाख टन गेहूं के आयात के लिए अनुबंध किया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News