बारिश से लहलहाएगी खेती, रिकॉर्ड पैदावार का भरोसा

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2016 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः जुलाई के दूसरे हफ्ते में भी देश में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 14 जुलाई तक देश में सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने इस साल खरीफ की रिकॉर्ड पैदावार का दावा किया है।

 

कृषि मंत्रालय का मानना है कि दाल की पैदावार में करीब 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। 12 जुलाई तक देश में 525 लाख हैक्टेयर में बुआई हो चुकी है। सरकार आज बुआई के आंकड़े भी जारी करेगी। इस बीच दक्षिण और मध्य भारत में भारी बारिश के बाद अब उत्तर भारत की ओर मॉनसून बढ़ चुका है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर में भी इस दौरान तेज बारिश के चेतावनी जारी हुई है।

 

हालांकि मध्यप्रदेश में अब बारिश बंद हो चुकी है। पिछले 24 घंटे से पूरे मध्यप्रदेश में बारिश नहीं हुई है। ऐसे में सोयाबीन की खेती के जोर पकड़ने की संभावना है। इसी वजह से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News