जानिए किस तरकीब से रेलवे बचाएगा  60,000 करोड़ रूपए!

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे एक साझा डिजिटल प्लेटफार्म विकसित कर रहा है, जिसमें सभी विभागों की सूचनाओं का एकीकरण होगा। भविष्य की रूपरेखा के तहत यह प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है जिससे प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और रेलवे को करीब 60,000 करोड़ रपये की बचत होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इसके अलावा रेलवे की पूरी खरीद श्रृंखला का डिजिटलीकरण होगा, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेा। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी आपूर्ति श्रृंखला का डिजिटलीकरण होगा। भुगतान इलेक्ट्रानिक तरीके से किया जाएगा, खरीद भी इसी तरीके से होगी। इससे भ्रष्टाचार रकेगा। 

रेल का पूरा परिचालन  होगा ऑनलाइन
रेलवे के लिए अपनी सोच का उल्लेख करते हुए प्रभु ने कहा कि हम पूर्ण डिजिटलीकरण प्रक्रिया एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग( ई.आर.पी.) करने जा रहे हैं। रेल का पूरा परिचालन ऑनलाइन होगा। उद्योग के अनुमान के अनुसार इससे 60,000 करोड़ रपये की बचत होगी। ईआरपी एक आईटी आधारित प्लेटफार्म होगा, जिससे प्रणाली के आधार पर एकीकरण और योजना के लिए होगा। उन्होंने कहा कि हमारी रेलवे के लिए सोच यह है कि उन मुद्दों को सुलझाया जाए जिनकी वजह से आज यह संकट में है। पूर्ण डिजिटलीकरण से एक स्थान से परिचालन का प्रबंधन हो सकेगा। रेलवे में भीड़भाड़ का जिक्र करते हुए प्रभु ने कहा कि आजादी के बाद से रेल यातायात 16 गुना बढ़ा है जबकि इसका बुनियादी ढांचा चार गुना भी नहीं बढ़ पाया है। ऐसे में हम अपनी क्षमता के 150 से 160 प्रतिशत पर संचालन कर रहे हैं।  फिलहाल 60 प्रतिशत रेल यातायात 16 प्रतिशत नेटवर्क के जरिए प्रबंधित किया जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News