ट्रेन टिकटों को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, जानिए यात्रियों को क्या होगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 11:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंडियन रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग और रिजर्वेशन चार्ट को लेकर बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव आज यानी 10 अक्टूबर से लागू हैं। इन बदलावों के साथ ही अब यात्रियों को अचानक टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा समय मिलेगा यानी ट्रेन के स्टेशन से निकलने से 30 मिनट पहले तक यात्री टिकट बुक कर सकेंगे।

कोविड काल में चल रही स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के लिए पहले की तरह ही टिकट रिजर्वेशन चार्ट करीब 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था लेकिन दूसरे रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग में बदलाव किया गया था। इस दौरान ट्रेन के प्रस्थान से 30 मिनट पहले से तैयार होने वाले दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के समय को बढ़ाकर दो घंटा कर दिया गया था यानी कोरोना काल में चलने वाली ट्रेनों के लिए ट्रेनों के प्रस्थान समय से दो घंटे पहले ही चार्ट तैयार कर लिया जाता था।

कोरोना काल में बदला गया था नियम
इस प्रक्रिया में बदलाव किया गया है और रिजर्वेशन चार्ट के लिए पुराना टाइम-टेबल लागू कर दिया गया है यानी अब रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के स्टेशन से निकलने के 30 मिनट पहले बनना शुरू होगा और प्रस्थान समय से 5 मिनट पहले तक तैयार किया जा सकेगा। इस बदलाव के साथ यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए भी ज्यादा समय मिलेगा यानी अब यात्री ट्रेन के निकलने से 30 मिनट पहले तक टिकट बुकिंग कर सकेंगे। कोरोना काल में ट्रेनों के खुलने से 2 घंटे पहले चार्ट बन जाता था और उसके बाद टिकटों की बुकिंग नहीं हो पाती थी लेकिन अब प्रस्थान समय से 30 मिनट पहले तक टिकटों की बुकिंग हो सकेगी।

यात्रियों को होगा फायदा
इस बदलाव का फायदा उन यात्रियों को होगा जो अचानक कहीं जाने के लिए निकलते हैं। ऐसे यात्रियों के लिए ट्रेन के खुलने से 30 मिनट पहले तक ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों से टिकट बुकिंग की सुविधा होगी। एक बयान में रेलवे ने कहा कि कोविड-19 से पूर्व के दिशानिर्देशों के तहत पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था ताकि ट्रेनों में बची सीटों को दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के तैयार होने तक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पीआरएस काउंटरों और इंटरनेट के माध्यम से बुक की जा सकें।

रेलवे ने कहा, 'रेल यात्रियों के लिए सुविधा सुनिश्चित करने के वास्ते जोनल रेलवे द्वारा किए गए अनुरोध के हिसाब से इस मामले पर विचार किया गया। इसके बाद तय किया गया कि दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 30 घंटा पहले तैयार कर लिया जाए।'

रेलवे के मुताबिक, 'अब ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग सुविधा दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के तैयार होने से पहले तक उपलब्ध होगी। इसके लिए CRIS सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किया जाएगा ताकि 10 अक्टूबर से इस व्यवस्था को बहाल किया जा सके।' बता दें कि इंडियन रेलवे ने 25 मार्च से लॉकडाउन की वजह से सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया था। हालांकि, अब धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News