रेलवे ने खत्म किया हॉफ टिकट का फंडा, कमाए करोड़ों

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2016 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अपनी नियमावली में बड़ा फेरबदल किया है। यह फेरबदल किया गया हॉफ टिकट को लेकर। नए नियम से रेलवे ने दो माह में करीब 20 करोड़ रुपये कमा भी लिए। रेलवे बोर्ड ने पांच से 12 वर्ष के बीच के बच्चों का पूरा टिकट लगाने का निर्णय किया है।


नियम लागू होने से पहले रेलवे हॉफ टिकट के आधे पैसे लेता था लेकिन अब जब से नया नियम आया है तब से वे पूरी टिकट के पैसे लेने लगा है। एक आंकड़े के अनुसार साल 2014-15 में 2.11 करोड़ बच्चों ने हॉफ टिकट पर यात्रा की जबकि सीट पूरी ली। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News