FDI नीति में बदलाव से बाजार ने भरी छलांग

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2016 - 04:34 PM (IST)

मुंबईः सरकार के देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ.डी.आई.) आकर्षित करने के उद्देश्य से एफ.डी.आई. नीति में बदलाव की घोषणा से उत्साहित विदेशी निवेशकों की मजबूत लिवाली से आज सैंसेक्स और निफ्टी दोनों को पंख लग गए। 

 

बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 241.01 अंक अर्थात 0.91 फीसदी की छलांग लगाकर करीब 8 माह के उच्चतम स्तर 26,866.92 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 68.30 अंक यानी 0.84 फीसदी उछलकर 08 जून के उच्चतम स्तर 8,238.50 अंक पर बंद हुआ। सैंसेक्स की 18 कम्पनियों में लिवाली जबकि शेष 12 में बिकवाली दर्ज की गई। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में एफ.डी.आई. नीति में ढील देते हुए खाद्य उत्पाद, प्रसारण तथा हवाई सेवा में शत-प्रतिशत एफ.डी.आई. की अनुमति दे दी है। इसके अलावा फार्मा, सुरक्षा एजैंसी, रक्षा तथा एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में एफ.डी.आई. के नियमों में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सैंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई।  इसके अलावा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर गुरुवार को होने वाले जनमत संग्रह से पहले कराए गए सर्वेक्षण में ब्रिटेन के संघ में बने रहने के अनुमान से विदेशी बाजारों में लौटी तेजी से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरूआती कारोबार में ही 2.77 प्रतिशत चढ़ गया। 

 

जापान का निक्की 2.34, हांगकांग का हैंगसैंग 1.69, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.42 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 फीसदी मजबूत रहा। इस दौरान एफएमसीजी समूह की 0.06 फीसदी गिरावट को छोड़कर बी.एस.ई. के शेष 19 समूहों में तेजी रही। आईटी समूह के शेयर सर्वाधिक दो फीसदी चढ़े। इसके अलावा रियल्टी, कैपिटल गुड्स, धातु, ऑटो, इंडस्ट्रियल्स, टेक और दूरसंचार समूह में भी 1.98 फीसदी तक की बढ़त रही। बी.एस.ई. में कुल 2,783 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,386 में तेजी और 1,192 में मंदी रही जबकि 208 के भाव स्थिर रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News