खाद्य सबसिडी के लिए 25834 करोड़ रुपए जारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2016 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः रबी फसल की खरीद के लिए सरकार ने खाद्य सबसिडी के तौर पर भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) को 25 हजार 834 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। इस राशि के अलावा एफ.सी.आई. को जल्दी ही 10 हजार करोड़ रुपए वेतन और अन्य संसाधनों के लिए अग्रिम रुप से जारी किए जाएगें। रबी फसल की खरीद के लिए एफ.सी.आई. बैंकों से 30 हजार करोड़ रुपए तक का ऋण प्राप्त कर रही है जिसका इस्तेमाल आवश्यकता पडऩे पर किया जाएगा। 

जानकारों का कहना है कि एफ.सी.आई. द्वारा जुटाए जा रहे संसाधन रबी की फसल के दौरान खरीद करने के लिए पर्याप्त होंगे। रबी फसल की खरीद प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। वर्ष 2015-16 में खाद्य सबसिडी के लिए 97 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे जो संशोधित अनुमान में एक लाख 12 हजार करोड़ रुपए हो गया है। इससे 58 हजार 650 करोड़ रुपए की बकाया सबसिडी चुकाने में मदद मिलेगी। वर्ष 2016-17 के दौरान सरकार बकाया सबसिडी घटाने के लिए अन्य बजटीय प्रावधान भी करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News