तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार का रुख

Sunday, Jan 22, 2017 - 12:26 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में 3 सप्ताह की तेजी के बाद बीते सप्ताह पहली बार गिरावट दर्ज की गई। आने वाले सप्ताह में सैंसेक्स की 6 कंपनियों के साथ कई बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने हैं जिनसे बाजार की दिशा तय होगा। बीएसई का सैंसेक्स गत सप्ताह 203.56 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ 27,034.50 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक टूटकर 8,349.35 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.43 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत नीचे की साप्ताहिक गिरावट में रहा।  

अगले सप्ताह गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। सैंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, विप्रो और एलएंडटी के परिणाम जारी होने हैं। इनके अलावा आइडिया, इंफ्राटेल, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटका बैंक, मैसूर बैंक, टीवीएस मोटर, अशोक लेलैंड, आईडीएफसी बैंक, कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक, टीआरएफ और बीईएल के तिमाही परिणाम भी अगले सप्ताह आएंगे। शेयर बाजार का रुख तय करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान होगा। 

आलोच्य सप्ताह में 5 कारोबारी दिवसों में से 3 में बाजार में लिवाली तथा 2 दिन बिकवाली का जोर रहा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस पर सोमवार को सैंसेक्स 50.11 अंक चढ़कर 27,288.17 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सुस्त कारोबार के बीच यह 52.51 अंक फिसल गया लेकिन बुधवार और गुरुवार को वापसी करते हुए यह क्रमश: 21 अंक तथा 50 अंक की बढ़त में रहा। हालांकि, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले शुक्रवार को इसमें 274.10 अंक की बड़ी गिरावट रही और यह 27,034.50 अंक पर बंद हुआ। 

Advertising