पंजाब एंड सिंध बैंक ने आईएफआईएन को बताया धोखाधड़ी वाला खाता

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब एंड सिंध बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सूचित किया है कि 561 करोड़ रुपए से अधिक के बकाए वाला आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएफआईएन) का खाता धोखाधड़ी वाला है। बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

बैंक ने शेयर बाजार से कहा है कि आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज का यह खाता एनपीए खाता है। इस खाते में 561.13 करोड़ रुपए का बकाया है। इसे धोखाधड़ी के रूप में घोषित किया गया है और आरबीआई को विनियामक आवश्यकता के अनुसार इसकी सूचना दी गई है। इसमें आगे कहा गया है कि बैंक ने पहले से निर्धारित मानदंडों के अनुसार 100 प्रतिशत राशि का प्रावधान कर दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News