अरहर सहित अन्य दलहनों की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2015 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: मौजूदा स्तर पर फुटकर विके्रेताआें की सुस्त मांग के बीच दलहन की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के सरकारी उपायों के बाद बाजार में आपूर्ति सुधरने के कारण दिल्ली के थोक दाल दलहन बाजार में बीते सप्ताह अरहर सहित अन्य दलहनों की कीमत में गिरावट आई। इस बीच सरकार ने स्थानीय आपूर्ति को बढ़ाने और कीमतों को अंकुश में रखने के लिए 10,000 टन दलहनों का आयात करने का फैसला किया है तथा सितंबर 2016 तक मटर और मसूर पर शून्य आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है।  

केंद्र सरकार जल्द ही 5,000 टन तुअर और उड़द दाल का आयात करने के लिए निविदा जारी करेगी। बीते सप्ताह के आरंभ में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बाजार दर पर करीब 1.5 लाख टन दलहन की खरीद कर बफर स्टॉक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है तथा इस स्टॉक का इस्तेमाल फुटकर कीमतों में आई तेजी को रोकने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मौजूदा स्तर पर मांग में कमी के कारण भी कीमतें प्रभावित हुई। 

राष्ट्रीय राजधानी में अरहर और इसके दाल दड़ा किस्म की कीमत गिरावट के साथ क्रमश: 10,500-11,500 रुपए और 11,500-14,500 रुपए प्रति क्विंटल रह गई जिनका पिछले सप्ताहांत का बंद भाव क्रमश: 11,300 रुपए और 12,000-15,000 रुपए प्रति क्विंटल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News