सरकारी बैंकों ने फर्जी तरीके से दिखाया मुनाफाः सीएजी का खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 12:28 AM (IST)

नई दिल्लीः सीएजी की रिपोर्ट ने सरकारी बैंकों की कलई खोलकर रख दी है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्ष ने अपनी रिपोर्ट में बैंकों के मुनाफे पर सवाल खड़े किए हैं। 

संसद में पेश की अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने कहा है कि सरकारी बैंकों ने अपने मुनाफे ज्यादा दिखाएं हैँ। सीएजी ने बैंको के नेट प्रॉफिट के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं। सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 12 सरकारी बैंकों में नेट प्रॉफिट जितना था उससे ज्यादा दिखाया गया है। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा इस मामले में सबसे ऊपर रहा। इसके अलावा ओरिएंटल बैंक, ऑफ कॉमर्स, इलाहाबाद बैंक और सिंडीकेट बैंक भी शामिल हैं। इन 12 सरकारी बैंकों में जितना एनपीए था उसके मुकाबले प्रोविजनिंग नहीं की गई। प्रोविजनिंग कम करने की वजह से नेट प्रॉफिट ज्यादा दिखी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News