Company Results: देश के सबसे बड़े PSU बैंक का मुनाफा 83% बढ़ा, फिर भी शेयर हुए धड़ाम
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 02:48 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक एसबीआई ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में इसका स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 84 फीसदी से अधिक बढ़ गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में इसे 16,891 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। नतीजे आने के बाद शेयर और नीचे आ गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 753.30 रुपए के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 751.35 रुपए तक फिसल गया था।
दिसंबर तिमाही में एसबीआई का स्टैंडएलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84.32% बढ़कर ₹16,891.44 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 7.8% की गिरावट आई। दिसंबर तिमाही में बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी रही। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.13 फीसदी से घटकर 2.07 फीसदी पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 0.53 फीसदी पर बना हुआ है।