भारत में 1 करोड़ रुपए तक कम इन सुपरकार्स की कीमतें

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्लीः GST लागू होने के बाद से लग्जरी कारों की कीमत में कटौती देखी गई थी। GST के बाद से मुंबई में रह रहे फ्यूचर सुपरकार, लग्जरी कार और SUV के मालिकों जिन्हें बड़ी मात्रा में रोड टैक्स का भुगतान करना होता था. अब उन्हें नहीं करना होगा। क्योंकि रोड टैक्स की कैपिंग 20 लाख रुपये तक हो गई है। नए GST प्राइस और अपडेटेड रोड टैक्स स्ट्रक्चर से सुपरकार सस्ते हो जाएंगे और बाहर के राज्य के रजिस्टर्ड स्पोर्ट्सकार और लग्जरी कारों की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
PunjabKesari
सुपरकार मेकर Lamborghini ने पहले कीमतों में कटौती क घोषणा कर दी है। यानी अब ग्राहक Aventador S की खरीदी पर 1.02 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बचा सकते हैं, हालांकि इसमें 3 फीसदी तक बढ़े हुए इंस्योरेंस कॉस्ट नहीं जोड़ा गया है। हमें उम्मीद है कि, स्पोर्ट्सकार निर्माता जैसे Aston Martin, Ferrari, Rolls-Royce, Bentley और साथ ही Porsche भी जल्द ही कीमतों में कटौती की घोषणा कर सकती है, इससे ये भी कुछ हद तक संभव है कि McLaren भी भारत आकर अपनी किस्मत आजमा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News