लगातार 10वें दिन बढ़ी पैट्रोल-डीजल की कीमतें, मुंबई में कीमत 85 रुपए के करीब

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्लीः पैट्रोल और डीजल की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच चुकी हैं। तेल कंपनियों ने आज फिर लगातार 10वें दिन तेल की कीमतों में बढ़ौत्तरी कर दी है। दिल्ली में बुधवार को डीजल का दाम 26 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 68.34 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, पैट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़ाए गए जिसके बाद भाव 77.17 रुपए प्रति लीटर हो गया।

तेल कंपनियों के साथ आज मीटिंग 
बता दें कि बीते 10 दिन में पैट्रोल की कीमतों में 2.51 रुपए से लेकर 2.68 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जबकि, डीजल की कीमतों में 2.26 रुपए से लेकर 2.58 रुपए आज शाम को तेल कंपनियों के साथ मीटिंग करने जा रही है। ऐसी उम्मीद है कि इसमें एक्साइज डयूटी और वैट टैक्स को कम करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
PunjabKesari
पैट्रोल के दाम
बुधवार को भी देशभर के तमाम शहरों में पैट्रोल के दाम बढ़े हैं, दिल्ली में अब पैट्रोल का भाव बढ़कर 77.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह कोलकाता में 10 दिन में दाम बढ़कर 79.83 रुपए, मुंबई में 84.99 रुपए और चेन्नई में 80.11 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
PunjabKesari
डीजल के दाम
डीजल की बात करें तो 10 दिन के दौरान दिल्ली में इसका दाम 68.34 रुपए, कोलकाता में 70.89 रुपए, मुंबई में 72.76 रुपए और चेन्नई में 72.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News