एक साल में कैंसर की दवा की कीमत 86% तक गिरी: NPPA

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में दवा की कीमतों को नियंत्रित रखने वाले निकाय राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) का कहना है कि पिछले साल मार्च से अब तक एक वर्ष में कैंसर की दवा की कीमत में 86 प्रतिशत तक की कमी आई है। इससे लाखों मरीजों को राहत मिली है। एनपीपीए ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मार्च 2016 से कैंसर की दवा की कीमत में ‘महत्वपूर्ण कमी’ आई है।’’

प्राधिकरण ने कहा कि दवा की कीमत में यह कमी 13 से 86 प्रतिशत तक है। गौरतलब है कि एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया की इरेसा दवा की कीमत 29,259 रुपए से घटकर 3,977 रुपए हो गई है जो 86 प्रतिशत की कमी है। वहीं डॉक्टर रेड्डीज की ग्राफील की कीमत में भी 41 प्रतिशत कमी आई है। प्राधिकरण ने कहा कि इस अवधि में मधुमेह की दवाओं की कीमत भी 10 से 42 प्रतिशत तक कम हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News