लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी उछाल

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद लगातार नरमी बनी हुई है। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 14 से 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 12 से 13 पैसे की बढ़ोतरी की। 

चार महानगरों में पेट्रोल का भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ है और अब इसकी नई कीमत 71.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 73.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 77.14 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 15 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 74.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 

चार महानगरों में डीजल का भाव
राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 66.57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में यह 12 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 68.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 12 पैसे महंगा हुआ है और अब इसकी नई कीमत 69.75 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। चेन्नई में यह 13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 70.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई दिनों बाद फिर से तेजी दिख रही है। शनिवार को सुबह के सत्र में ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 67.47 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 58.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News