केंज टेक्नोलॉजी के IPO के लिए मूल्य दायरा 559-587 रुपए प्रति शेयर

Monday, Nov 07, 2022 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणाली एवं डिजाइन विनिर्माण सेवा क्षेत्र की कंपनी केंज टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (केटीआईएल) ने सोमवार को अपने 530 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 559-587 रुपए प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 14 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक शेयरों के लिए नौ नवंबर को बोली लगा सकेंगे। 

कंपनी ने नए निर्गम का आकार 650 करोड़ रुपए से घटाकर 530 करोड़ रुपए कर दिया है। इसके अलावा, एक प्रवर्तक और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 55.85 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, मैसूर और मानेसर में अपनी विनिर्माण सुविधाओं के लिए कारोबारी वित्तपोषण और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।
 

jyoti choudhary

Advertising