‘कैशलैस लेन-देन अच्छा पर फर्जीवाड़े से बचाने की भी हो तैयारी’

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 04:59 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कैशलैस लेन-देन को बढ़ावा देने की कोशिशों के बीच इसकी सुरक्षा पर ध्यान देने की मांग उठाई जा रही है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (ए.आई.बी.ई.ए.) ने डिजिटल लेन-देन को लेकर होने वाले फर्जीवाड़ों को रोकने की खातिर प्रणाली तैयार करने की मांग रखी है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक को इस संबंध में कदम उठाने के लिए कहा है। 

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और वित्त मंत्रालय को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि आर.बी.आई. ने डिजिटल लेन-देन में बढ़ते फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। 

आर.बी.आई. को इसके लिए एक नई प्रणाली लाने की जरूरत है। संघ के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार लगातार डिजिटल लेन-देन को बढ़ाने पर जोर दे रही है। वहीं बैंकों के पास डिजिटल लेन-देन में सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News