पावरग्रिड निदेशक मंडल की एक अरब डॉलर के बांड कार्यक्रम को मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्लीः पावर ग्रिड ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने एक अरब डॉलर के मध्यावधि नोट (एम.टी.एन.) जारी करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव के तहत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से धन जुटाया जाएगा। इसके साथ ही 5000 करोड़ रुपए तक की राशि जुटाने के लिए रुपए में अंकित मसाला बांड जारी किए जाएंगे।

कंपनी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को यहां हुई बैठक में एक ट्रांशमिशन प्रणाली के लिए 186.17 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी गई है जिसके जरिए तमिल नाडु के नेवेली स्थित एन.एल.सी. लिमिटेड के 1,000 मेगावाट क्षमता के विद्युत संयंत्र से बिजली दूसरे स्थानों तक पहुंचाई जाएगी। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

सूचना के मुताबिक निदेशक मंडल की बैठक में गुजरात के बनांसकांठा में 700 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क के ट्रांसमिशन नेटवर्क के लिए 175.64 करोड़ रुपए के निवेश को भी मंजूरी दी गई है। पावर ग्रिड एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो कि राज्य सरकारों के विद्युत बोर्डों को ट्रांसमिशन सेवाएं उपलब्ध कराती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News