डाकघर बचत खाते में आएगी रसोई गैस की सब्सिडी, बस करें ये काम

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्लीः अब आपके डाकघर बचत खाते में भी रसोई गैस की सब्सिडी आएगी लेकिन खाताधारक को आधार नंबर के साथ सहमति पत्र आगामी 31 दिसंबर तक देना होगा। डाक निदेशक केके यादव ने यह बताया कि खाताधारक को आधार नंबर के साथ एक सहमति पत्र भर कर देना होगा जिससे डाकघर बचत खाता LPG सब्सिडी के लिए पूरी तरह अधिकृत किया जा सके।

उन्होंने यह कहा कि इससे भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी ग्राहकों को अवश्य ही मिल सकेगा। मोबाइल नंबर को खातों में जुडवाने से प्रत्येक जमा एवं निकासी की सूचना भी अब SMS द्वारा उनके मोबाइल पर आ जाएगी। यादव ने यह भी कहा कि खातों में आधार नंबर अद्यतन करवाने के लिए प्रत्येक डाकघर स्तर पर भी बहुत ही विशेष शिविर लगाए जा रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News