PNB के शेयरधारकों की लगी लॉटरी, शेयर 50% चढ़ा

Wednesday, Oct 25, 2017 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्लीः आज का दिन शेयर बाजार में एतिहासिक दिन रहा जहां आज सैंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर खुला और बंद होते समय भी शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली। सरकारी बैंकों के रीकैपिटलाइजेशन प्लान के एलान के चलते पीएसयू बैंक इंडेक्स में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज के दिन में सबसे ज्यादा लाभ PNB के शेयर हालडरो को हुआ जिसके शेयर आज 50% तक चढ़े।

शेयर बाजार खुलते ही आज बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 12 सरकारी बैंकों के शेयर 15-38 फीसदी तक चढ़ गए। ऐसे में कुछ मिनट के दौरान ही बैंकिंग शेयरों के निवेशकों की कमाई में 70 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हो गया।

बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल
बाजार खुलते ही देश के 5 बड़े बैंकों (एस.बी.आई., पी.एन.बी., बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया) के शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। इससे इन 5 बैंकों की मार्कीट कैप 3,17,640 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,86,520 करोड़ रुपए हो गई। सरकार के एेलान के बाद पी.एन.बी. का शेयर 38 फीसदी, कैनरा बैंक 32 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 30 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 28 फीसदी, ओरिएंट बैंक 23 फीसदी, एस.बी.आई. 24 फीसदी, आई.डी.बी.आई. बैंक 18 फीसदी, आंध्रा बैंक 19 फीसदी, इलाहाबाद बैंक 17 फीसदी, सिंडिकेट बैंक 146 फीसदी और इंडियन बैंक 15 फीसदी तक बढ़ गए हैं। बैंकिंग शेयरों में निवेशकों की कमाई 68880 करोड़ रुपए बढ़ गई।

Advertising