PNB का डिजिटल करेंसी अलर्ट: ग्राहकों को भेजा खास मैसेज, जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इन दिनों अपने ग्राहकों को एक खास मैसेज भेज रहा है, जिसमें डिजिटल करेंसी से जुड़ी अहम जानकारी दी गई है। अगर आपका भी अकाउंट PNB में है, तो संभव है कि आपके पास भी यह मैसेज या ईमेल आया हो लेकिन इस मैसेज का मतलब क्या है? और आखिर डिजिटल करेंसी (Digital Currency) होती क्या है?
क्या होती है डिजिटल करेंसी?
डिजिटल करेंसी एक ऐसी मुद्रा होती है जो सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद रहती है। इसमें न तो कागज के नोट होते हैं और न ही सिक्के, बल्कि ये पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करती है।
CBDC यानी डिजिटल रुपया क्या है?
भारत में डिजिटल करेंसी को CBDC (Central Bank Digital Currency) कहा जाता है, जिसे सीधे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जारी करता है। इसे डिजिटल रुपया कहा जाता है। यह ठीक उसी तरह वैध होता है जैसे हमारे पास मौजूद नकद नोट या सिक्के- फर्क सिर्फ इतना है कि इसे आप केवल डिजिटल वॉलेट में स्टोर और ट्रांसफर कर सकते हैं।
PNB का संदेश क्यों आया?
PNB अपने ग्राहकों को डिजिटल करेंसी के बारे में जागरूक कर रहा है। बैंक यह बता रहा है कि डिजिटल रुपया सुरक्षित, तेज और पारदर्शी भुगतान का एक आधुनिक जरिया है। इसके जरिए आप बिना कैश के भी आसान और भरोसेमंद लेन-देन कर सकते हैं।
डिजिटल करेंसी के फायदे:
- नकद रखने की जरूरत नहीं
- लेन-देन का ट्रैक रिकॉर्ड साफ
- तेज और सुरक्षित ट्रांसफर
- फिजिकल नोट की छपाई में बचत