PNB का मुनाफा 12% घटा

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) के शुद्ध मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लगभग 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। प्रोविजनिंग बढ़ने से पंजाब नैशनल बैंक का दूसरे क्वार्टर में प्रॉफिट 11.54 फीसदी गिरकर 549 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया है। बैंक का पिछले साल के दूसरे क्वार्टर में प्रॉफिट 621 करोड़ रुपए रहा था। क्वार्टर के दौरान बैंक के एन.आई.आई. में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इस दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है।

दूसरे क्वार्टर के दौरान बैंक की प्रोविजनिंग 35 फीसदी बढ़ कर 2534 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं पिछले साल के दूसरे क्वार्टर में बैंक की प्रोविजिनिंग 1882 करोड़ रुपए के स्तर पर थी। वहीं इसी अवधि में बैंक के नैट इंट्रेस्ट इनकम 10.23 फीसदी घटकर 3880 के स्तर पर आ गया है। वहीं पिछले साल दूसरे क्वार्टर में एन.आई.आई. 4322 करोड़ रुपए के स्तर रहे हैं।

दूसरे क्वार्टर में बैंक की एसेट क्वालिटी में मामूली सुधार देखने को मिला है। बैंक के ग्रॉस एनपीए दूसरे क्वार्टर के दौरान 13.63 फीसदी के स्तर पर है। वहीं दूसरे क्वार्टर में बैंक के ग्रॉस एनपीए 13.75 फीसदी के स्तर पर थे। वहीं सितंबर में खत्म हुए क्वार्टर के दौरान नेट एनपीए 9.1 फीसदी के स्तर पर थे। वहीं, पहले क्वार्टर में नैट एनपीए 9.16 फीसदी के स्तर पर थे। बैंक की नॉन इंट्रेस्ट इनकम यानि अन्य आय 76 फीसदी  बढ़कर 2388 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 12.7 फीसदी बढ़ कर 3312 करोड़ रुपए के स्तर पर हैं।

देना बैंक को 44 करोड़ रपये का घाटा  
सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा 44.3 करोड़ रपए रहा। हालांकि, पिछले साल इसी अवधि में बैंक ने 38.7 करोड़ रपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 2,914.1 करोड़ रपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 2,872 करोड़ रपए थी।  जुलाई से सितंबर 2016 की अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एन.पी.ए.) उसके सकल रिण का 13.7 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 6.8 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध रिण का 8.93 प्रतिशत रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 4.65 प्रतिशत था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News