पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ईसीबी के जरिए जुटाएगी एक अरब डॉलर

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 10:16 PM (IST)

नई दिल्ली: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने वीरवार को कहा है कि वह अपने कोष व्यावसाय के विस्तार के लिए विदेशी वाणिज्यिक उधारी ( ईसीबी ) के जरिए एक अरब डालर यानी करीब 6,500 करोड़ रुपए जुटाएगी। 

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसमें कहा गया है कि ईसीबी के जरिए एक अरब डालर की पूंजी जुटाई जाएगी। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय जानकारी में इसकी सूचना दी है। यह कोष एक अथवा अधिक किस्तों में जुटाया जा सकता है। 

कंपनी देश में 62,252 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रबंधन के साथ पांचवीं सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी है। कंपनी ग्राहकों को हाउसिंग और गैर - हाउसिंग खुदरा कर्ज उपलब्ध कराती है। यह रीयल एस्टेट डेवलपर्स को रिहायशी मकानों के निर्माण कार्य वित्तपोषण के लिए भी कोष उपलब्ध कराती है।       
     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News