PNB हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही में लाभ 5% गिरकर 243 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 04:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बुधवार को कहा कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत से अधिक घटकर 243.28 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 257.18 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही आधार पर यह मार्च 2021 तिमाही के 127 करोड़ रुपए से अधिक है। 

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 1,692.88 करोड़ रुपए रही जो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 1,872.33 करोड़ रुपए थी। वहीं एकल आधार पर, तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ एक साल पहले के 259.61 करोड़ रुपए की तुलना में 234.96 करोड़ रुपए रहा। अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,676.45 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में हुई 1,868.58 करोड़ रुपए की आय से कम है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News