PNB ने नीरव मोदी घोटाले के खुलासे में की देरी, सेबी ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सूचनाओं के खुलासे में देरी को गंभीरता से लेते हुए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को आगाह किया है कि वह नीरव मोदी तथा गीतांजलि समूह से जुड़े धोखाधड़ी वाले लेनदेन में अनिवार्य नियमों का त्वरित अनुपालन करे।

हीरा आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर गारंटी पत्रों की धोखाधड़ी के जरिए पीएनबी को करीब दो अरब डॉलर का चूना लगाया है। सेबी ने बैंक को कहा, ‘‘अनुपालन नहीं किए जाने को गंभीरता से लिया गया है इसीलिए पीएनबी को भविष्य में सेबी के सूचीबद्धता व खुलासे संबंधी नियमनों के सभी प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने की चेतावनी दी जाती है।’’

पीएनबी ने नियामकीय प्रावधानों के तहत सेबी के चेतावनी-पत्र की जानकारी शेयर बाजारों को दी है। सेबी ने पाया कि पीएनबी ने रिपोर्ट दायर करने तथा रिजर्व बैंक एवं सीबीआई से जुड़ी शिकायतों की जानकारी शेयर बाजार को देने में एक से छह दिन की देरी की है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News