PMAY: 31 मार्च तक घर खरीदने वालों को सरकार दे रही 2.67 लाख तक की छूट, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री आवास योजना भारत में सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है, जिसका उद्देश्य लोगों को शहरी और ग्रामीण इलाकों में सस्ते घर उपलब्ध करवाना है। इसके तहत पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है यानी घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपए तक हो सकती है। यह केंद्र सरकार द्वारा स्पांसर्ड स्कीम है। इसका फायदा 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है यानी अगर इस स्कीम के तहत सस्ते घर का लाभ उठाना चाहते हें तो आपके पास आवेदन के लिए बस कुछ ही समय बचे हैं। 31 मार्च के बाद इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें- FAStag से हर दिन 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शनः गडकरी 

18 लाख तक सालाना इनकम वाले ले सकेंगे लाभ
पीएम आवास योजना के तहत लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनकी सलाना इनकम 6 लाख से 18 लाख रुपए के बीच होगी। 3 लाख से 6 लाख सालाना आय वाले इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) और लोअर इनकम ग्रुप (LIG), 6 लाख से 12 लाख सालाना आय वाले मिडिल इनकम ग्रुप 1 (MIG1) और12 लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2) में आएंगे।

अगर आय 6 लाख रुपए तक सालाना है तो 6 लाख के लोन पर 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलेगी। वहीं, 12 लाख रुपए तक की सालाना कमाई वालों को 9 लाख रुपए तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी। 18 लाख रुपए तक की सालाना कमाई वालों को 12 लाख रुपए तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- मोरेटोरियम पर फैसलाः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लोन का पूरा ब्याज माफ करना मुमकिन नहीं

किस आय वर्ग को किस वर्ग में सब्सिडी

  • 3 लाख तक सालाना इनकम वालों को EWS सेक्शन 6.5 प्रतिशत सब्सिडी
  • 3 लाख से 6 लाख सालाना आय वालों को LIG 6.5 प्रतिशत सब्सिडी
  • 6 लाख से 12 लाख सालाना आय वालों को MIG1 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी
  • 12 लाख से 18 लाख सालाना आय वालों को MIG2 सेक्शन में सब्सिडी का लाभ मिलता है 3 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी

यह भी पढ़ें- एक दिन में गौतम अडानी ने कमाए 25,692 करोड़ रुपए, अंबानी टॉप 10 से बाहर

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ लॉग इन करें
  • अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं तो अन्य 3 कंपोनेंट पर क्लिक करें
  • यहां पहले कॉलम में आधार नंबर डालें. दूसरे कॉलम में आधार में लिखा अपना नाम डालें
  • इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको पूरी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी देनी होगी
  • इसके साथ ही नीचे बने एक बॉक्स पर, जिस पर यह लिखा होगा कि आप इस जानकारी के सही होने को प्रमाणित करते हैं, क्लिक करें
  • सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपको कैप्चा कोड डालना पड़ेगा
  • इसके बाद आप इस फॉर्म को सबमिट करें
  • एप्लीकेशन फॉर्म की पीस 100 रुपए है वहीं, रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 5000 रुपए बैंक में जमा कराना पड़ेगा।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News