पिरामल ने रियल एस्टेट कंपनियों के ऋण नहीं चुकाने की खबरों का किया खंडन

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्लीः पिरामल एंटरप्राइजेज ने रविवार को कहा कि वह अपनी सहयोगी इकाई पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों को दिए गए कर्ज का भुगतान नहीं हो पाने संबंधी निराधार अफवाहों का कड़ाई के साथ खंडन करती है। कंपनी ने कहा कि उसकी कर्ज के प्रसंस्करण तथा वसूली प्रक्रिया शानदार है जिसमें जोखिम प्रबंधन और संपत्ति निगरानी प्रणाली भी शामिल है।

कंपनी ने कहा कि अफवाहों में लोढ़ा, ओंकार, वाटिका और एम्बेसी जैसे रियल एस्टेट डेवलपरों का जिक्र किया गया है। उसने कहा कि इन कंपनियों ने उससे कर्ज लिया है लेकिन ब्याज और मूल का भुगतान करने में कभी किसी तरह की देरी नहीं की है। पिरामल ने कहा कि वह अपनी रियल एस्टेट कर्ज पोर्टफोलियो कंपनियों से जुड़ी हर तरह की आधारहीन अफवाहों का पूरी कड़ाई के साथ खंडन करती है। 
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News