आयकर विभाग की आड़ में जानकारियां चुराने का प्रयास कर रहे हैकर, विभाग ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने लोगों को आयकर विभाग के नाम से भेजे जा रहे नकली ई-मेल के प्रति सावधान किया है। एजेंसी ने कहा है कि आयकर विभाग की आड़ में करदाताओं की सूचना चुराने वाला एक कंप्यूटर मालवेयर इन दिनों भारतीय साइबरस्पेश में चल रहा है। 

PunjabKesari

एजेंसी ने चेतावनी में कहा है कि इन दिनों कई लोगों को एक ई-मेल मिल रहा है, जिसे देखने में प्रतीत होता है कि आयकर विभाग ने भेजा है जबकि वास्तव में यह हैकरों का तैयार किया मालवेयर है जो कंप्यूटर से जानकारियां चुराता है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इंडिया) द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, ‘‘कम से कम 12 सितंबर से फिशिंग एवं मालवेयर का यह गोरखधंधा सक्रिय है और यह लोगों समेत वित्तीय संगठनों को निशाना बना रहा है। ये फर्जी ई-मेल देखने में आयकर विभाग के मालूम पड़ते हैं।'' 

PunjabKesari

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोग आयकर भरने, रिफंड का दावा करने तथा अन्य कार्यों को लेकर आयकर विभाग के प्रति अधिक सजग रहते हैं। इसी कारण धोखाधड़ी करने वाले लोग आयकर विभाग का नाम इस्तेमाल कर लोगों को ई-मेल भेजते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपने आयकर रिकॉर्ड या बैंकिंग के मसलों से जुड़े संदिग्ध ई-मेल से बचाव करना महत्वपूर्ण है। विभाग ने इस तरह की धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए हैं।''

PunjabKesari

परामर्श में बताया गया कि कम से कम दो तरह के ई-मेल पाए गए हैं। पहले तरीके वाले ई-मेल में डॉट आईएमजी या डॉट पीआईएफ फाइल अटैच होता है। दूसरी तरह के ई-मेल में लोगों को एक डॉट पीआईएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, जिसके लिए इनकमटैक्सइंडिया डॉट इंफो डोमेन पर जाने के लिए कहा जाता है। परामर्श में कहा गया कि उक्त डोमेन को अब बंद कर दिया गया है। सीईआरटी ने लोगों को संदिग्ध स्रोतों से कोई फाइल डाउनलोड करने, संदिग्ध ई-मेल में अटैच फाइल को खोलने तथा इस तरह के ई-मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से मना किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News