बाजार से 70 हजार करोड़ जुटाएगी PFC

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्षय ऊर्जा और ट्रांसमिशन क्षेत्र में पैर पसारने के प्रयासों में जुटा पावर फाइनेंस कमीशन (पी.एफ.सी.) इस वर्ष बाजार से 70,000 करोड़ रुपए जुटाएगा। पी.एफ.सी. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा ने आज यहां बताया कि बिजली क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं को ऋण उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 66,000 करोड़ रुपए जुटाए थे तथा इस वर्ष उसका लक्ष्य करीब 70,000 करोड़ रुपए एकत्र करने का है। इसके लिए वह मसाला बांड तथा ई.सी.बी. जारी करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने 54ईसी कैपिटल गेन बांड जारी करने की सरकार से अनुमति मांगी है जिस पर वित्त मंत्रालय विचार कर रहा है। उन्होंने इसकी अनुमति जल्द मिलने की उम्मीद जताई है।
PunjabKesari
शर्मा ने कहा कि नई ताप विद्युत परियोजनाओं की संभावनाएं समाप्त होने को देखते हुए कंपनी ने अक्षय ऊर्जा और ट्रांसमिशन के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। सरकार ने 2022 तक 1.75 लाख मेगावाट अक्षय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। पी.एफ.सी. इसमें अहम भागीदार बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले तीन वर्ष में अक्षय ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं के लिए करीब दस हजार करोड़ रुपए के ऋण की मंजूरी दी। इसमें से 4,250 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया। कंपनी का इरादा अगले कुछ वर्षों में इसे बढ़ाकर 15,000 करोड़ रुपए करने का है। उन्होंने कहा कि 2016-17 में कर्ज वसूली की दर शत प्रतिशत रही और कोई बकाया नहीं था। सभी घरेलू रेटिंग एजेंसियों ने कंपनी को उच्च श्रेणी की ट्रिपल ए रेटिंग दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News