PF निकलवाने के लिए कागजी कार्रवाई से मिलेगा छुटकारा!

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारियों को जल्द ही पीएफ निकालने के लिए कागजी कार्रवाई से छुटकारा मिल सकता है क्योंकि ईपीएफओ साल 2016 अगस्त महीने तक पीएफ निकासी की प्रक्रिया ऑनलाइन करने की योजना बना रहा है।

 

इस संबंधी जानकारी देते हुए ईपीएफओ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "हमें इस साल अगस्त से पीएफ की ऑनलाइन निकासी शुरू करने की उम्मीद है। हमने अपना रिकॉर्ड डिजिटाइज कर लिया। इसकी प्रोसेसिंग के लिए ऑरेकल ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। 

 

अधिकारी के अनुसार जल्दी ही 3 ब्लेड सर्वर खरीदे जाएंगे और उन्हें गुड़गांव, द्वारका (दिल्ली) और सिकंदराबाद में स्थापित किए जाएगा। ईपीएफओ के देश भर में स्थित सभी 123 कार्यालय इन सर्वरों से जोड़ दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News