PF खाताधारकों को मिल सकता है शेयरों में निवेश बढ़ाने का विकल्प

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड़ से अधिक खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। पीएफ खाताधारकों को जल्द ही अपने भविष्य निधि कोष में से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिए शेयरों में निवेश बढ़ाने या घटाने का विकल्प मिल सकता है।

बैठक में किया गया विचार
ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड सीबीटी की आज हुई बैठक में इस बारे में संभावना तलाशने का फैसला किया गया। फिलहाल ईपीएफओ के अंशधारकों के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है। यह निकाय अपनी निवेश योग्य जमाओं का 15 फीसदी हिस्सा ईटीएफ में निवेश करता है।

पिछले 3 साल से बढ़ा निवेश 
ईपीएफओ ने अगस्त 2015 से शेयर बाजार में निवेश शुरू किया था। वित्त वर्ष 2015-16 में पीएफ फंड का 5 फीसदी निवेश किया गया, जिसे वित्त वर्ष 2016-17 में बढ़ाकर 10 फीसदी और वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News