नवम्बर के पहले सप्ताह में 100 के पार पहुंचेगा पैट्रोल!

Tuesday, Sep 11, 2018 - 08:54 AM (IST)

नई दिल्लीः पैट्रोल की कीमत दिल्ली में नवम्बर के पहले सप्ताह तक 100 रुपए के स्तर को छू सकती है। वहीं मुंबई में अक्तूबर के आखिर तक पैट्रोल के दाम 100 रुपए के स्तर पर पहुंच सकते हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में होने वाली गिरावट, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें और अमरीका द्वारा ईरान पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध के परिणामों को देखते हुए विशेषज्ञों ने ये अनुमान लगाए हैं।

नवम्बर में पहले सप्ताह से ईरान पर प्रतिबंध
4 नवम्बर से ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध लागू हो जाएगा। तब भारत को ईरान से क्रूड लेने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि भारत इस प्रयास में है कि प्रतिबंध के दौरान भी ईरान से तेल की खरीदारी जारी रहे। इस संबंध में भारत अमरीका से भी बात कर रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर ईरान नवम्बर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिल्कुल भी तेल नहीं बेच पाता है तो इससे कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम में  3.5 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हो सकता है। ईरान हर रोज 21 लाख बैरल का निर्यात करता है।

Supreet Kaur

Advertising