पेट्रोल की कीमत में फिर हुआ इजाफा, जानें अपने शहर के दाम

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होने से एक बार फिर आम-आदमी को झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने रविवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे की बढ़ोतरी की है। फिलहाल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 80.57 रुपये और लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपए हैं।

PunjabKesari

सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इनके दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

PunjabKesari

देश के तमाम बड़े शहरों के पेट्रोल और डीजल के दाम

  • दिल्ली- पेट्रोल 80.57 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये 
  • मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.31 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये 
  • कोलकाता- पेट्रोल 82.17 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये 
  • चेन्नई- पेट्रोल 83.75 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये 
  • नोएडा- पेट्रोल 81.24 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये 
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 78.81 रुपये और डीज़ल 74.03 रुपये 
  • लखनऊ- पेट्रोल 81.13 रुपये और डीज़ल 73.77 रुपये 
  • पटना- पेट्रोल 83.39 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये 
  • जयपुर- पेट्रोल 87.73 रुपये और डीज़ल 82.62 रुपये 

PunjabKesari

ये रहे दाम घटने-बढ़ने के कारण
अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में अगर बदलाव होता है तो इसका सीधा प्रभाव घरेलु बाजार पर पड़ता है। इसके साथ विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News