आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे दाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 11:32 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल-डीजल की कीमतें मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली समेत देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 26 पैसे तक और डीजल की कीमत 24 पैसे तक बढ़ी। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.49 रुपए और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 85.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। 

गत 04 मई से अब तक 17 दिन इनके दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 12 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.09 रुपए तथा डीजल 4.65 रुपए महंगा हो चुका है। मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 25-25 पैसे महंगा होकर क्रमश: 100.72 रुपए और 94.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में इसकी कीमत 23 पैसे बढ़कर 95.99 रुपए प्रति लीटर हो गई। 

डीजल मुंबई में 24 पैसे, चेन्नई में 22 पैसे और कोलकाता में 23 पैसे महंगा हुआ और एक लीटर डीजल की कीमत मुंबई में 92.69 रुपए, चेन्नई में 90.12 रुपए और कोलकाता में 88.23 रुपए रही। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।  

विमान ईंधन हुआ सस्ता
विमान ईंधन की कीमतों में आज से एक प्रतिशत के करीब कटौती की गई है जिससे विमान सेवा कंपनियों को थोड़ी राहत मिलेगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 64,118.41 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले यह 64,770.53 रुपए प्रति किलोलीटर पर था। इस प्रकार यह 652.22 रुपए यानी 1.01 प्रतिशत सस्ता हुआ है। मई में इसकी कीमत दो बार बढ़ाई गई थी। गत 01 मई को इसके मूल्य में 7 फीसदी और 16 मई को फिर 5 फीसदी की वृद्धि की गई थी। दो बार में दिल्ली में इसका दाम 6,965.25 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ा था। मुंबई में विमान ईंधन का मूल्य 745.53 रुपए कम होकर 62,271.49 रुपए, कोलकाता में 624.37 रुपए कम होकर 68,271.49 रुपए और चेन्नई में 658.67 रुपए घटकर 65,715.74 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News