कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बाद महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें नए रेट्स

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 11:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट्स सरकरी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं। फ्यूल रेट्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं। आज यानी 04 मार्च 2023 दिन शनिवार को कच्चे तेल कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है। ऐसे में देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखा जा रहा है।

कच्चे तेल की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में आज 1.94 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल में 1.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 85.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है।

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 

देश के कई शहर जैसे गुरुग्राम, जयपुर, पटना में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है। गुरुग्राम में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 97.18 रुपए और 90.05 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं जयपुर में पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा होकर 108.41 रुपए और 93.65 रुपए लीटर बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 107.76 रुपए और 94.52 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं आज रांची में पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 40 पैसे महंगा होकर 100.24 रुपए और 95.05 रुपए लीटर बिक रहा है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News