पेट्रोल 5 और डीजल 10 पैसे हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में कितने घटे दाम

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 10:01 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज गुरुवार को पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) दोनों के दाम में कमी आई। आज दिल्ली में जहां पेट्रोल (petrol) की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है, वहीं डीजल (diesel) के रेट में 10 पैसे प्रति लीटर की कम हुए।  
PunjabKesari
जानें आज के पेट्रोल और डीजल के रेट
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 72.81 रुपए है। वहीं 66.39 रुपए प्रति लीटर पर है। कोलकाता में  लीटर पेट्रोल की कीमत 74.89 रुपए है वहीं डीजल 68.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुम्बई में  पेट्रोल की कीत 78.43 रुपए है वहीं डीजल 69.54 रुपए प्रति लीटर पर है। चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.62 रुपए है । वहीं डीजल 70.15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा  है।
PunjabKesari
पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 72.81 रुपए 66.39 रुपए
मुंबई 78.43 रुपए 69.54 रुपए
कोलकाता 74.89 रुपए 68.18 रुपए
चेन्नई 75.62 रुपए 70.15 रुपए

PunjabKesari
पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम
आज पंजाब के जालंधर की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 72.69 हो गए। वहीं लुधियाना में पेट्रोल 73.17 रुपए, अमृतसर 73.26 रुपए, पटियाला में 73.07 रूपए और चंडीगढ़ में 68.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

जालंधर 72.69 रुपए 65.31 रुपए
लुधियाना 73.17 रुपए 65.75रुपए
अमृतसर 73.26 रुपए 66.84 रुपए
पटियाला 73.07 रुपए 65.65 रुपए
चंडीगढ़ 68.85 रुपए 63.24 रुपए


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News