लगातार 36वें दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में तेल का भाव

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोविड-19 के विश्व के कई देशों में फिर जोर पकड़ने और लॉकडाउन लगाने से तेल की मांग घटने की आशंका के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार 36वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 46 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को सात से आठ पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

PunjabKesari
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमेटेड (आईओसीएल) के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपये प्रति लीटर में....

महानगर                         पेट्रोल                       डीजल                                    
दिल्ली 81.06 70.46 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 87.74 76.86 रुपये प्रति लीटर
कोलकता 82.59 73.99 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 84.14 75.95 रुपये प्रति लीटर

PunjabKesari
ऐसे चेंक करें अपने-अपने शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News