रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के दाम आज रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे। रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.22 रुपए और डीजल की कीमत 87.97 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर अपरिवर्तित रही। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 2.99 रुपए और डीजल की कीमत 2.82 रुपए बढ़ चुका है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था। 

देश के दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। मुंबई में पेट्रोल का मूल्य आज 103.36 रुपए और डीजल का मूल्य 95.44 रुपए प्रति लीटर रहा। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 98.40 रुपए का और डीजल 92.58 रुपए का बिका। कोलकाता में पेट्रोल 97.12 रुपए और डीजल 90.82 रुपए प्रति लीटर मिला। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News