पर्सनल कंप्यूटर बिक्री में 2.2 प्रतिशत की गिरावट: IDC

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 07:09 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में पर्सनल कंप्यूटरों की बिक्री 2.2 प्रतिशत गिरकर 21.4 लाख इकाई रह गई। यह जानकारी शोध कंपनी आई.डी.सी. की नवीनतम रिपोर्ट में दी गई है। पिछले साल इसी तिमाही में बिक्री का यह आंकड़ा 21.9 लाख इकाई था। हालांकि जनवरी-मार्च की पिछली तिमाही के आधार पर पर्सनल कंप्यूटरों की बिक्री में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। 

 

आई.डी.सी. इंडिया में वरिष्ठ बाजार विश्लेषक (ग्राहक उपकरण) मनीष यादव ने कहा, ‘‘इस पूरी तिमाही में ग्राहकों का खर्च हल्का रहा। हालांकि तिमाही का अंत एक सकारात्मक रूख पर खत्म हुआ।’’ यादव ने कहा कि ग्रामीण भारत के लिए बजट अनुदान में वृद्धि और सातवें वेतन आयोग के लागू होने से फायदा होगा। इसी के साथ मानसून अच्छा रहने से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में मांग बेहतर होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News