ढांचागत परियोजनाओं के लिए 30 वर्ष की वित्तपोषण सुविधा पर RBI से मांगी अनुमति: गडकरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 11:05 AM (IST)

बेंगलुरुः सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारतीय बैंकों को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 30 वर्ष के वित्तपोषण की अनुमति देने की रिजर्व बैंक से निर्देश देने की मांग की है। नितिन गडकरी ने यहां अंतरराष्ट्रीय निर्माण उपकरण एवं प्रौद्योगिकी व्यापार मेले में कहा कि उन्होंने आरबीआई गवर्नर से मुलाकात की थी और इस संबंध में निर्देश देने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि गवर्नर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि बैंक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 30 साल का वित्तपोषण देने के लिए तैयार हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है। इससे पहले, बैंक सिर्फ 20 साल के लिए वित्तपोषण देते हैं। गडकरी ने यह भी बताया कि मंत्रालय ने कर्नाटक में 1.5 लाख करोड़ रुपए की 22 नई राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News