2017 के शुरू में पांच नए उत्पाद पेश करेगी पेप्सिको, शेफ विकास खन्ना बने ब्रांड एम्बैसडर

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: बेवरेजेज और स्नैक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेप्सिको इंडिया 2017 की शुरूआत तक पांच नए उत्पाद पेश करेगी। कंपनी का इरादा पोषण पर ध्यान केंद्रित करने और उत्पादकों का मजबूत पोर्टफोलियो बनाने का है।

पेप्सिको इंडिया की उपाध्यक्ष पोषण श्रेणी दीपिका वारियर ने कहा,‘‘हम मजबूत पोर्टफोलियो बनाने के लिए एक संगठन के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। हम स्थानीय खाद्य जरूरत और भारतीय भोजन के पोषण की जरूरत के हिसाब से उत्पादों का विकास करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
 

वारियर ने कहा कि हम इस साल के अंत या अगले साल की शुरूआत में पांच नए उत्पाद उतारेंगे। उन्होंने कहा कि पेप्सिको नए उत्पाद भारतीय भोजन की पूर्ण अनाज, फल और सब्जियों की जरूरत को ध्यान में रखकर उतारेगी। वह भारतीयों के अनुकूल नाश्ते की सामग्री उतारेगी, जो आेट्स से भरपूर होगी। कंपनी ने शेफ विकास खन्ना को अपना पोषण ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News