आधार कार्ड लिंक कराने पर लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत

Thursday, Dec 07, 2017 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी करने की डेडलाइन को सरकार अब बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुनवाई के दौरान सरकार ने यह बात कही है। अब तक अधिकतर स्कीमों का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर, 2017 तक आधार कार्ड को लिंक कराना जरूरी है।

सरकारी योजनाओं में पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, म्युचल फंड, इंश्योरेंस पॉलिसी, पोस्ट ऑफिस स्कीम और मोबाइल नंबर शामिल हैं। हालांकि आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए अंतिम तारीख न्यायिक आदेश के अनुपालन में अगले साल 6 फरवरी ही रहेगी।

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने यह बात कही है। आधार की अनिवार्यता पर रोक की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक बेंच गठित करने की बात कही है। अगले सप्ताह इसका गठन होगा। इसके बाद यह बेंच ही सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।  

Advertising