पनामा पेपर लीक मामले में 22 देशों से 1.2 अरब डॉलर कर-जुर्माना वसूला गया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 07:42 PM (IST)

नई दिल्ली: पनामा पेपर लीक मामले की जांच की गई है। इसके बाद विदेश में हुए सौदों की जानकारी मिलने के बाद शुरू हुई जांच से दुनिया के 22 देशों के नाम सामने आये हैं। उन देशों पर कर विभाग ने जुर्माने किया है, और कर के रूप में 1.2 अरब डॉलर की कमाई की है। सूत्रो के मुताबिक इंटरनैशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्सि (आईसीआईजे) ने अपनी वेबसाइट पर कहा इससे ब्रिटेन को 25.3 करोड़ डॉलर, फ्रांस को 13.6 करोड़ डॉलर और ऑस्ट्रेलिया को 9.3 करोड़ डॉलर की वसूली की है। 

जर्मनी के एक अखबार स्यूज डोयचे जेइटुंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कर जांच से जुड़े मामलों में जर्मनी को 18.3 करोड़ डॉलर मिले हैं। इस अखबार को पनामा की एक कंपनी मोस्साक फॉन्सेका के दस्तावेज मिले थे। जिस पर जांच की गई थी। आईसीआईजे ने कहा है कि विदेशों में छिपी हुई संपत्तियों से प्राप्त राशि ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को वित्तपोषित करने में मदद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News