पीसी जूलर को पहली तिमाही में 73.55 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण बेचने वाली कंपनी पीसी जूलर लि. को 2020-21 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 73.55 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 39.21 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

कंपनी की शुद्ध आय 2020-21 की पहली तिमाही में घटकर केवल 87.02 करोड़ रुपए रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 1,417.14 करोड़ रुपए थी। पीसी जूलर के अनुसार कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए ‘लाकडाउन' से खुदरा कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। कंपनी से मई के पहले सप्ताह से नियामकीय प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करते हुए परिचालन शुरू कर दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News