व्हाट्सऐप को मिलेगी टक्कर, यह खास फीचर लाएगा Paytm

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्लीः पेटीएम व्हाट्सऐप को टक्कर देने के लिए अगस्त के आखिर तक मैसेजिंग सर्विस ला रहा है। कंपनी अपने मौजूदा ऐप पर इस नए फीचर को जोड़ेगी। इसके बाद पेटीएम यूजर्स चैट, ऑडियो, पिक्चर और वीडियो शेयर कर सकेंगे। पेटीएम के मैसेजिंग ऐप से जुड़े दो लोगों ने यह जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
PunjabKesari
बनेगा व्हाट्सऐप से बड़ा एेप
बताया जा रहा है कि पेटीएम इस नए फीचर पर पिछले तीन महीने से काम कर रहा है। मैसेजिंग सर्विस योजना से जुड़े दूसरे व्यक्ति का कहना है कि पेटीएम के इस वक्त 23 करोड़ यूजर्स हैं और मैसेजिंग सर्विस के शुरू होते ही यह व्हाट्सऐप से बड़ा ऐप बन जाएगा। बता दें कि नोटबंदी के बाद भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिला है।पेटीएम ने इस दिशा में अग्रणीय भूमिका निभाई है। इसी को देखते हुए व्हाट्सऐप भी इस डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में उतर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News